Thursday, March 12, 2020

हिन्दू धर्म ग्रंथों में मिलावट को कैसे पहचाने ?

उत्तर  :  
1. जो ग्रन्थ वेद विरुद्ध है और अविज्ञानिक ( Non Scientific ) है वो मिलावटी है
2. ग्रन्थ में जो विषय चल रहा हो उसमे अचानक दुसरे अप्रासंगिक विषय का आ जाना ये दर्शाता है की ये अप्रासंगिक विषय बीच में घुसाए गए हैं | जैसे अगर शाकाहार के लाभ बताये जा रहे हैं और बीच में मांसाहार के फायदे की बात अगर चल पड़े और फिर वापस शाकाहार के लाभ आ जाएँ तो मतलब वो मिलावट है
4. जो घटना या कार्य कारण सहित ना बतायी गयी हो उसे मिलावट समझें |
5. माया / जादू /अव्यवहारिक / अप्राकृतिक  बातों को मिलावट समझे |  जैसे -  जो पात्र अगर 9 लाख साल पुरानी रामायण में  है और 5100 साल पुरानी महाभारत में भी आ जाएँ  तो ये अव्यवहारिक बात है | सूर्य को मुहं में ले लेना, पसीने से संतान का पैदा  होना  ये  अव्यवहारिक और अप्राकृतिक  ही हैं | 





No comments:

Post a Comment